एक चित्रकार ने सड़क के किनारे चित्र रख दिया और नीचे लिखा -
इसमें यदि कोई त्रुटि दिखे तो उसे बताऐं ।
शाम को चित्र पर इतनी बड़ी list बन गयी कि चित्र ही नहीं दिख रहा था।
अगले दिन उसने फिर चित्र रखा और नीचे लिखा त्रुटियों को सुधार दें।
शाम तक 1 भी सुधार नहीं हुआ।
इसमें यदि कोई त्रुटि दिखे तो उसे बताऐं ।
शाम को चित्र पर इतनी बड़ी list बन गयी कि चित्र ही नहीं दिख रहा था।
अगले दिन उसने फिर चित्र रखा और नीचे लिखा त्रुटियों को सुधार दें।
शाम तक 1 भी सुधार नहीं हुआ।
हम सबकी गलतियाँ तो बताते हैं, उन्हें सुधारना नहीं चाहते।
No comments:
Post a Comment